पूर्व राष्ट्रपति ए. पी.जे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहले लुक का हुआ अनावरण

पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन ए. पी.जे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर बन रही बायोपिक का पहला लुक रिलीज हो गया है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका अनावरण किया।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 02:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 03:20 PM (IST)
पूर्व राष्ट्रपति ए. पी.जे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहले लुक का हुआ अनावरण
पूर्व राष्ट्रपति ए. पी.जे अब्दुल कलाम की बायोपिक का पहले लुक का हुआ अनावरण

नई दिल्ली, एएनआइ। पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ ए. पी.जे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर बन रही बायोपिक का पहला लुक रिलीज हो गया है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका अनावरण किया। इस फिल्म का निर्माण हालीवुड निर्माता (Johnny Martin) जॉनी मार्टिन और जगदीश दानेटी (Jagadeesh Daneti) ने किया है।

मीडिया को संबोधित करते हुए जवाड़ेकर ने कहा कि मुझे ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर बन रही फिल्म का पहला लुक लॉन्च करते हुए बेहद ही खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं क्योंकि इस फिल्म के  निदेशक, जॉनी मार्टिन, जगदीश दानेटी और सुवर्णा पप्पू के सह-निर्माण में हुआ है। इन्होंने कम से कम एक साथ पांच प्रोजेक्ट में काम किया हुआ है। इसके साथ ही चना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ए पी. जे अब्दुल कलाम को बेहद ही आदर्श व्यक्तित्व थे और उनकी वैज्ञानिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है।

इस साल के आखिरी में रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इससे पहले फिल्म की कहानी अब्दुल कलाम की जिंदगी की बयां करेगी। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी में संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की।यह फिल्म इस के आखिरी तक सिनेमाघरों में रिली हो जाएगी। बता दें कि बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का दौर चल गया है। इससे पहले भी भारतीय सिनेमा कई जाने-माने व्यक्तिव पर फिल्म बन चुकी है। इसमें ठाकरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शामिल है।

इस फिल्म में मोहम्मद अली मुख्य भूमिका में रहेंगे। यानी वह फिल्म में कलाम की भूमिका निभाएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कई सालों से कलाम को फॉलो करता हुए आ रहा हूं तो मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं पढ़ना होगा जैसा कि मुझे अपनी दूसरी फिल्मों के रोल के लिए पढ़ना पड़ता है। अपने अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कलाम सर के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था, लेकिन नहीं करवा पाया। परंतु आज उनकी भूमिका निभाने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।

chat bot
आपका साथी