भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने को लालू ने मांझी को दिया न्‍यौता

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने इसके लिए बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी से भी जनता परिवार का हिस्‍सा बनने को

By Kamal VermaEdited By: Publish:Thu, 21 May 2015 03:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 04:37 PM (IST)
भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने को लालू ने मांझी को दिया न्‍यौता

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने इसके लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से भी जनता परिवार का हिस्सा बनने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह मांझी को भी जनता परिवार गठबंधन या विलय में साथ लाने का प्रयास करेंगे।

पटना से दिल्ली रवाना होने के पहले लालू ने कहा कि राज्य में भाजपा को हराने के लिए सभी पार्टियों को बड़े आईने में चीजों को रखकर देखना होगा। इसके लिए जरूरी यह भी है कि भाजपा विरोधी पार्टियां बड़ा सोचें। हालांकि जनता परिवार के विलय पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी को भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।

बिहार के पूर्व सीएम का कहना था कि दिल्ली में उनकी मुलाकात समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से होने वाली है, जिसमें जनता परिवार के विलय को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन और विलय की बात चल रही है, जिसमें मांझी को भी शामिल किया जाएगा।

विलय को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे नीतीश

हालांकि उनके इस बयान के बाद जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने साफ कहा कि मांझी न तो जनता परिवार का हिस्सा हैं और न ही इसका हिस्सा बन सकते हैं। उनका कहना था कि नीतीश कुमार ने उन्हें सीएम की कुर्सी पर बिठाया था लेकिन वह भाजपा के हाथों की कठपुतली बन बैठे।

वहीं वहीं राज्य के पूर्व मंत्री रहे और अब मांझी के करीबी बने ब्रिशेन पटेल ने लालू के बयान का स्वागत किया है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि मांझी हिंदुस्तान आवाम पार्टी बना चुके हैं और अब वह किसी भी ऐसी पार्टी में नहीं जाएंगे जिसमें नीतीश कुमार शामिल होंगे।

पढ़े: मुश्किल है जनता परिवार के महाविलय की डगर

chat bot
आपका साथी