पूर्व कमिश्‍नर राजीव कुमार सीबीआइ जांच में शामिल नहीं हुए, कहा- छुट्टी पर हूं

सीबीआइ के सूत्रों का कहना है कि कोलकाता के पूर्व कमिश्‍नर राजीव कुमार अब तक एजेंसी की जांच में शामिल नहीं हुए हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 04:34 PM (IST)
पूर्व कमिश्‍नर राजीव कुमार सीबीआइ जांच में शामिल नहीं हुए, कहा- छुट्टी पर हूं
पूर्व कमिश्‍नर राजीव कुमार सीबीआइ जांच में शामिल नहीं हुए, कहा- छुट्टी पर हूं

कोलकाता, एएनआइ। सीबीआइ के सूत्रों का कहना है कि कोलकाता के पूर्व कमिश्‍नर राजीव कुमार अब तक एजेंसी की जांच में शामिल नहीं हुए हैं। इससे पहले सीबीआइ ने समन जारी करते हुए सोमवार सुबह कोलकाता में एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं।  

राजीव कुमार ने सीबीआइ को पत्र भेजकर छुट्टी पर होने का हवाला देते हुए इस मामले में अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए एजेंसी से कुछ और वक्त मांगा है।

गौरतलब है कि शारदा चिटफंड घोटाले के मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद सीबीआई टीम रविवार शाम उनकी तलाश में आईपीएस के आवास पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई की टीम कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ऑफ पुलिस के दफ्तर पर भी गई। वहीं, राज्य की ममता सरकार ने राजीव से ड्यूटी पर लौटने को कहा है। चुनाव आयोग ने कोलकाता के पूर्व कमिश्‍नर राजीव कुमार को दिल्ली भेजा था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी