मोदी को 'नपुसंक' बताने वाले बयान पर खुर्शीद कायम

फर्रुखाबाद [जागरण संवाददाता]। नरेंद्र मोदी को नपुंसक कहने पर कायम विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने मेरे बयान का विरोध नहीं किया। वह हमारे नेता हैं। मैं उनकी सोच का सम्मान करता हूं।

By Edited By: Publish:Sat, 01 Mar 2014 03:10 PM (IST) Updated:Sat, 01 Mar 2014 09:40 PM (IST)
मोदी को 'नपुसंक' बताने वाले बयान पर खुर्शीद कायम

फर्रुखाबाद [जागरण संवाददाता]। नरेंद्र मोदी को नपुंसक कहने पर कायम विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने मेरे बयान का विरोध नहीं किया। वह हमारे नेता हैं। मैं उनकी सोच का सम्मान करता हूं।

कायमगंज में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस बारे में मुझसे कुछ नहीं कहा। राहुल ने सिर्फ यह कहा था कि वह इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करते। बोले, विरोधी दल का नेता होने के बावजूद मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान करता हूं। वाजपेयी पर किसी ने चुटकी नहीं ली। अब राजनीतिज्ञ एक दूसरे पर चुटकी लेते हैं। शब्दों के अर्थ अलग-अलग निकाले जाते हैं।

सलमान ने उल्टे सवाल किया कि 56 इंच सीना रखने का दावा कर सत्ता में रहते हुए गुंडों से जनता की रक्षा न कर पाने वाले को क्या कहा जाये। गुंडों से लोगों की रक्षा न कर पाने की स्थिति में कहे गए शब्द का अर्थ स्वयं निकाला जा सकता है। रामविलास पासवान के राजग में शामिल होने पर कहा कि एक ओर वह आरएसएस की विचारधारा का विरोध कर रहे हैं और दूसरी ओर उसी विचारधारा के लोगों में शामिल हो रहे हैं। खुर्शीद ने तमिलनाडु में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमाएं तोड़ने को अनुचित बताया।

सलमान को दिखाए गए काले झंडे

नरेंद्र मोदी को नपुसंक कहने से नाराज भाजपाइयों ने शनिवार को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। पुलिस ने कुछ भाजपाइयों को हिरासत में ले लिया। कुछ समर्थक भागे तो कांग्रेसियों ने भाजपाइयों को पीट दिया।

इसके जवाब में भाजपाइयों ने शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव अनुज चौरसिया व उनके साथी की पिटाई कर दी। भाजपा नेता समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने का विरोध किया। इसके बाद कांग्रेसी भी थाने में घुस गए। यहां कार्यकर्ताओं में विवाद होने लगा। इसमें तीन भाजपाई घायल हुए। पुलिस ने किसी तरह भाजपाइयों और कांग्रेसियों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

पढ़ें: सलमान के बड़बोलेपन से असहज कांग्रेस

chat bot
आपका साथी