Coronavirus: केरल में जागरुकता अभियान, लोगों को मास्क और सैनेटाइजर दें रहे रोबोट

केरल में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें लोगों को वायरस के बारे में रोबोट के जरिए जानकारी दी जा रही है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 11:41 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 11:41 AM (IST)
Coronavirus: केरल में जागरुकता अभियान, लोगों को मास्क और सैनेटाइजर दें रहे रोबोट
Coronavirus: केरल में जागरुकता अभियान, लोगों को मास्क और सैनेटाइजर दें रहे रोबोट

तिरुवनंतपुरम, एएनआइ।  कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल का स्टार्टअप मिशन ने कोच्चि में 2 रोबोट का उपयोग करके वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया है। असिमोव रोबोटिक्स के संस्थापक और सीईओ जयकृष्णन टी ने कहा कि रोबोट भीड़ का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले होते हैं। ये रोबोट मास्क, सैनेटाउइजर और इसके बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे पहले कोरोना वायरस के मामले केरल में ही दर्ज किए गए थे। ये तीनों छात्र थे और वुहान से भारत लौटे थे। हालांकि, इलाज के बाद ये तीनों ठीक हो गए हैं। वहीं, हाल ही में एक तीन साल का बच्चा भी कोरोना की चपेट में आ गया है। कहा जा रहा है कि ये बच्चा भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे कम उम्र का मरीज है। ये इटली की यात्रा करके दुबई से भारत आया है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है। एयरपोर्ट पर लगातार सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

बता दें कि दुनियाभर के करीब 124 देशों में कोरोना वायरस फैल गया है। इस वायरस से करीब एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और मरने वालों की संख्या करीब पांच हजार पहुंच गई है। इसी के साथ भारत में भी कोरोना वायरस के 76 मामले सामने आ गए हैं और इनमें से एक की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से मौत का पहले मामला कर्नाटक के कलबुर्गी से आया है। मृत शख्स की उम्र 76 वर्ष थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को  उच्च रक्तचाप और अस्थमा जैसी भी कई अन्य बीमारियां भी थीं।

ये भी पढ़ें- चीन: नवंबर में ही सामने आ जाता कोरोना वायरस का पहला मामला, पिछले साल ही संक्रमित हो गए थे 266 लोग

chat bot
आपका साथी