केरल उपचुनावः कांग्रेस के पीके कुन्हलिकुट्टी जीते

कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ के उम्मीदवार पी.के कुन्हालिकुट्टी ने मलप्पुरम लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 10:39 AM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 04:02 PM (IST)
केरल उपचुनावः कांग्रेस के पीके कुन्हलिकुट्टी जीते
केरल उपचुनावः कांग्रेस के पीके कुन्हलिकुट्टी जीते

मलप्पुरम, एएनआई। केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट के लिए बीते 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव की मतगणना अब खत्म हो चुकी है। फैसला कांग्रेस के पक्ष में आया है। भारी मतों से आगे चल रहे कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ के उम्मीदवार पी.के कुन्हालिकुट्टी ने जीत हासिल की है।

गौरतलब है कि यह सीट सांसद ई. अहमद के निधन के बाद खाली हुई थी। उनकी मौत 1 फरवरी को हार्ट अटैक से हुई थी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने यह सीट करीब दो लाख मतों से जीती थी।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अल्पसंख्यक वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में 13.12 लाख मतदाताओं में से 70.41 प्रतिशत ने मतदान किया था। जो कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में 71.41 प्रतिशत हुए मतदान से कम है।

#Kerala Congress-led-UDF candidate P K Kunhalikutty wins Malappuram by polls. pic.twitter.com/5RmScCV82t

— ANI (@ANI_news) April 17, 2017

यह भी पढ़ेंः अगले चुनाव से पहले युद्ध करवा सकते हैं मोदी : दिग्विजय

यह भी पढ़ेंः आतंकियों ने की नेशनल कांफ्रेंस के नेता इम्तियाज और इख्वान कमांडर की हत्‍या

chat bot
आपका साथी