उद्धव सरकार से बढ़े विवादों के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल से कल मुलाकात करेंगी कंगना रनोट

कंगना और बीएमसी के बीच तकरार सोमवार को शुरू हुई थी जब बीएमसी की एक टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के कंगना के ऑफिस में छापामारी के साथ तोड़फोड़ की थी।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 09:22 PM (IST)
उद्धव सरकार से बढ़े विवादों के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल से कल मुलाकात करेंगी कंगना रनोट
उद्धव सरकार से बढ़े विवादों के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल से कल मुलाकात करेंगी कंगना रनोट

मुंबई, एएनआइ। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट और महाराष्ट्र सरकार के बीच इन दिनों विवाद काफी बढ़ा हुआ है। इसी बीच कंगना रनोट महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कल मुलाकात करेंगी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कंगना रनोट राज्यपाल के सामने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा उनके दफ्तर को तोड़े जाने और सुरक्षा को लेकर अपनी बात रख सकती हैं।

प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहले ही इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख एडवाइजर अजॉय मेहता को तलब भी किया था। मिल रही जानकारी के अनुसार राज्यपाल इस पूरे विवाद पर एक रिपोर्ट तैयार कर उसे केंद्र को भेजने वाले हैं।

कंगना और बीएमसी के बीच तकरार सोमवार को शुरू हुई थी, जब बीएमसी की एक टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के कंगना के ऑफिस में छापामारी के साथ तोड़फोड़ की थी। कंगना ने इसकी सूचना ट्विटर के जरिए फैंस तक पहुंचाई थी।

कंगना रनोट ने गुरुवार को टूटे-फूटे ऑफिस का दौरा करने के बाद फैसला लिया था कि वो इसका मरम्मत नहीं करवाएंगी। उसे इसी हाल में रखेंगी, जो एक औरत की इच्छाशक्ति की मिसाल बनेगा। बीएमसी ने कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की थी। हालांकि कंगना का दावा है कि उनके दफ्तर में किसी तरह का अवैध निर्माण नहीं किया गया था।

वहीं, बीएमसी ने गुरुवार को हाई कोर्ट में अपना हलफनामा जमा किया, जिसमें कंगना के ऑफिस पर की गयी कार्रवाई को सही बताया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नियमों के तहत की गयी है। बीएमसी के हलफनामे पर कंगना के वकील को 14 सितम्बर तक जवाब देना है। इस जवाब के साथ कंगना को कुछ नये तथ्य रखने का मौका भी मिलेगा। वहीं, अब अगली सुनवाई 22 सितम्बर को होनी है।

chat bot
आपका साथी