चुनाव पूर्व पीएम उम्मीदवार घोषित करे कांग्रेस: जोगी

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले ही पीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। जोगी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस को विधानसभा चुनावों से पहले नेता का नाम पेश न करने की प्रवृत्ति भी त्याग देनी चाहिए। जोगी ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा, 'कांग्रेस को एहसास

By Edited By: Publish:Sun, 17 Feb 2013 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2013 09:14 PM (IST)
चुनाव पूर्व पीएम उम्मीदवार घोषित करे कांग्रेस: जोगी

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले ही पीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। जोगी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस को विधानसभा चुनावों से पहले नेता का नाम पेश न करने की प्रवृत्ति भी त्याग देनी चाहिए।

जोगी ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा, 'कांग्रेस को एहसास होना चाहिए कि एक राष्ट्रीय पार्टी को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों ही महत्वाकांक्षाएं पूरी करनी हैं। राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते प्रत्येक राज्य में संतुलन बनाए बिना हम सफल नहीं होंगे।' यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस को विधानसभा चुनावों से पूर्व भी नेता पेश करना चाहिए, उन्होंने कहा, 'यह मेरी निजी राय है कि निर्णय राज्यवार लिया जाना चाहिए। प्रत्येक राज्य में परिस्थितियों के अनुसार हमें नेता की घोषणा करनी या नहीं करनी चाहिए। हमने हिमाचल प्रदेश में नेता पेश किया और परिणाम भी मिला।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी