आरक्षण के लिए ट्रैक पर बैठे जाट, हिसार-दिल्ली मार्ग जाम

आखिरकार जाट समाज के एक पक्ष ने सरकार की बात नहीं सुनते हुए आरक्षण के लिए आंदोलन छेड़ ही दिया।

By Manoj YadavEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 09:08 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 09:13 AM (IST)
आरक्षण के लिए ट्रैक पर बैठे जाट, हिसार-दिल्ली मार्ग जाम

हिसार। आखिरकार जाट समाज के एक पक्ष ने सरकार की बात नहीं सुनते हुए आरक्षण के लिए आंदोलन छेड़ ही दिया। चिंगारी फिर से हिसार के गांव मय्यड़ से सुलगी। शुक्रवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने भगाना में रैली करके आरक्षण के लिए आंदोलन का आगाज कर दिया। दोपहर साढ़े तीन बजे जाट समुदाय ने मय्यड़ रेलवे स्टेशन पर जाकर हिसार-दिल्ली रेल ट्रैक जाम कर दिया।

इसके बाद जाटों को आरक्षण देने का विरोध करने वाले ओबीसी ब्रिगेड प्रमुख राजकुमार सैनी का पुतला जलाया। समिति ने एलान किया कि जब उत्तर प्रदेश में जाटों को आरक्षण मिले, तभी हरियाणा में भी जाटों को आरक्षण मिलना चाहिए। चाहे इसमें एक माह समय लगे या एक साल। यही आश्वासन वर्तमान सरकार में वित्त मंत्री, कृषि मंत्री, केंद्रीय मंत्री या फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष में से कोई भी एक आकर उन्हें देगा, तभी ट्रैक को खाली किया जाएगा।

नौ राज्यों में भड़केगी हरियाणा से उठने वाली जाट आरक्षण की अाग

कमेटी सदस्य बोले, ट्रैक पर चलो : समिति ने विशेष कमेटी का गठन किया, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की गई। शासन-प्रशासन को अपनी ताकत दिखाने के लिए कमेटी ने मय्यड़ रेलवे स्टेशन पर पैदल ही जाकर रेलवे ट्रैक जाम करने का निर्णय लिया। एक स्वर में समुदाय के लोग समर्थन देते हुए ट्रैक की ओर बढ़ गए।

रेलवे ट्रैक पर बैठ गए

दोपहर को आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के लोग हिसार-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। इसके चलते रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ ने रेलगाड़ियों की आवाजाही रुकवा दी। इसके बाद आक्रोशित जाटों ने उन्हें आरक्षण दिए जाने की खिलाफत करने वाले राजकुमार सैनी का रेलवे ट्रैक पर पुतला जलाया।

जाट संगठनों काे दो फाड़ करने में जुटी मनोहर सरकार

chat bot
आपका साथी