'जयपुर ब्लास्ट के चारों आरोपी ISIS में शामिल'

जयपुर में हुए सिलसिलेवार धमाकों के चारों आरोपी अब आइएसआइएस में शामिल हो चुके हैं। यह जानकारी सोमवार को राजस्थान पुलिस के डीआईजी एटीस बी.एल.मीणा ने दी है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 06:31 PM (IST)
'जयपुर ब्लास्ट के चारों आरोपी ISIS में शामिल'

नई दिल्ली। जयपुर में हुए सिलसिलेवार धमाकों के चारों आरोपी अब आइएसआइएस में शामिल हो चुके हैं। यह जानकारी सोमवार को राजस्थान पुलिस के डीआईजी एटीस बी.एल.मीणा ने दी है। उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्रों से एटीएस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार जयपुर बम ब्लास्ट के चार आरोपी पाकिस्तान के रास्ते सीरिया में जाकर आइएसआइएस में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने चारों आरोपियों की पहचान मोहम्मद खालिद, शादाब, आरिज और हट्टी के रूप में दी है। बताते चलें कि इस मामले में आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। यासीन भटकल ने इन आरोपियों के साथ मिलकर भारत के कई राज्यों में बम ब्लास्ट किए हैं।

'पुलिस यासीन को एनकाउंटर में मार देगी'

दूसरी तरफ आतंकी यासीन की मां को डर है कि पुलिस उसके बेटे को मार देगी। यासीन की मां ने कहा है कि मेरे बेटे ने मुझे बताया कि पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है, पुलिस के पास यासीन के खिलाफ पक्के सबूत नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी