आईएस की तरफ से जारी वीडियो में पुरानी फूटेज का हुआ है इस्तेमाल

खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की तरफ से जिस वीडियो को जारी किया गया है उसमें कुछ पुरानी वीडियो क्लिप्स का भी इस्तेमाल हुआ है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 25 May 2016 06:47 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 09:23 AM (IST)
आईएस की तरफ से जारी वीडियो में पुरानी फूटेज का हुआ है इस्तेमाल

नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट की तरफ से प्रचार के लिए जारी किया गया ताज़ा वीडियो जिसमें पूर्व इंडियन मुजाहिद के भगोड़े को दिखाया गया है जो जेहादियों के साथ 2008 में मुंबई के कल्याण से पाकिस्तान भागकर चला गया था, ये वीडियो पुरानी और नई फूटेज को मिलाकर बनाया गया है।

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि सुरक्षा एजेंसियां मान रही है कि इसके पीछे का मक़सद वीडियो के जरिए आईएस की तरफ से अपील कर यहां के मुसलमानों को भड़का उसे अपने साथ जोड़ना है। जो वीडियो जारी किया गया है उसमें आईएस की तरफ से बाबरी मस्जिद विध्वंस और गुजरात, मुजफ्फरनगर दंगों के वक्त मुसलमानों पर हुए अत्याचार का बदला लेने की बातें कही जा रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वीडियो का कुछ हिस्सा जिसमें इंडियन मुजाहिदीन के बारे में दिखाया जा रहा है उसे पाकिस्तान में शूट किया गया जबकि दूसरा हिस्सा करीब एक साल पुराना है। सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या नया वीडियो कही सीरिया में तो शूट नहीं किया गया है और इसे कब और कैसे इंडियन मुजाहिदिन से जुड़ा ये शख्स पाकिस्तान से सीरिया गया।

ये भी पढ़ें- आईएस के बढ़ते प्रभाव ने उड़ाई जैश और लश्कर की नींद

ये आईएस को मजबूत करने का एक प्रयास हो सकता है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए, क्योंकि इराक और सीरिया में स्थिति प्रतिकूल है। साथ ही, यूरोप में भी आईएस के खूंखार हमले की नीति और कैदियों के साथ बर्बरता के चलते लोगों का इससे मोह भंग हुआ है।

एनआईए के एक अधिकारी का कहना है- “एक तरफ जहां हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि आखिर क्यों पुरानी और नई वीडियो क्लिप्स को जोड़कर एक इस वक्त वीडियो रिलीज किया गया है। हालांकि, हम ये मानकर चल रहे हैं कि उनका मकसद भारतीय मुसलमानों खासकर युवा मुस्लिमों को भड़काकर आईएस इसे अपने हित के लिए साधना चाहता है।”

chat bot
आपका साथी