लीक हुई थी दंतेवाड़ा में सैन्‍य आंदोलन की खबर: सीआरपीएफ

दंतेवाड़ा में जवानों पर बारूदी सुरंग विस्‍फोट हमले के बारे में सीआरपीएफ का मानना है कि इसके सैन्‍य जवानों के अभियान से जुड़ी खबर को लीक किया गया था और इसने इसकी छानबीन शुरू कर दी है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 31 Mar 2016 11:22 AM (IST) Updated:Thu, 31 Mar 2016 11:55 AM (IST)
लीक हुई थी दंतेवाड़ा में सैन्‍य आंदोलन की खबर: सीआरपीएफ

रायपुर। दंतेवाड़ा में जवानों पर बारूदी सुरंग विस्फोट हमले के बारे में सीआरपीएफ का मानना है कि इसके सैन्य जवानों के अभियान से जुड़ी खबर को लीक किया गया था और इसने इसकी छानबीन शुरू कर दी है।

सीआरपीएफ का मानना है कि आमतौर पर इस इलाके में नक्सली वारदातें नहीं होती हैं और इसे सुरक्षित माना गया है ऐसे में इतना बड़ा हमला होना इस ओर इशारा करता है कि कहीं न कहीं से सीआरपीएफ जवानों की उपस्थिति की खबर लीक हुई होगी।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, CRPF के 7 जवान शहीद

सीआरपीएफ डायरेक्टर जनरल के दुर्गा प्रसाद ने कहा, ‘यह निश्चित है कि उनके अभियान के बारे में कहीं न कहीं से खबर लीक हुई थी। मुफ्ती में ये लड़के नॉन ऑपरेशनल मूवमेंट में जुटे थे। हम इसकी छानबीन में जुटे हैं।

कल नक्सलियों द्वारा किए गए बारुदी सुरंग विस्फोट में सात सीआरपीएफ के जवान मारे गए और इस हमले से दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित इस इलाके के सड़क पर चार फीट गहरा गड्ढ़ा भी बन गया है।

गत रात्रि को डीजी छत्तीसगढ़ पहुंचे और मेलावाडा गांव के निकट इस विस्फोट वाले क्षेत्र का दौरा करेंगे। नक्सलियों ने यहां टाटा-709 मिनी ट्रक को उड़ा दिया जिसका उपयोग एक कैंप से दूसरे तक जाने के लिए सीआरपीएफ के जवान करते थे।

जवान की विधवा ने सीआरपीएफ पर निकाली भड़ास

एक वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि अदालन की जांच के बावजूद सीआरपीएफ भी इस मामले की छानबीन कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि संदिग्ध अंदर का है या कोई बाहरी। डीजी प्रसाद ने कहा विस्फोट बड़ा था और इसलिए अनुमान है कि 50 से 60 किलो विस्फोटक को सड़क के भीतर लगाया गया होगा।

chat bot
आपका साथी