इंडिगो दुनिया की 20 सबसे समयबद्ध एयरलाइनों में शामिल: रिपोर्ट

एविएशन एनालिटिक्स फर्म ओएजी की रिपोर्ट के अनुसार जब 2022 में आन-टाइम परफार्मेंस (ओटीपी) की बात आती है तो इंडिगो 15वें स्थान पर है जबकि कोयम्बटूर एयरपोर्ट 13वें स्थान पर है। दूसरे और तीसरे स्थान पर सफेयर (95.30 प्रतिशत) और यूरोविंग्स (95.26 प्रतिशत) हैं।

By AgencyEdited By: Publish:Thu, 12 Jan 2023 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jan 2023 05:39 AM (IST)
इंडिगो दुनिया की 20 सबसे समयबद्ध एयरलाइनों में शामिल: रिपोर्ट
हवाईअड्डों के मामले में एशिया प्रशांत क्षेत्र में कोयंबटूर एयरपोर्ट 13वें स्थान पर

नई दिल्ली, पीटीआई। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो और सरकारी स्वामित्व वाला कोयंबटूर एयर पोर्ट दुनिया के 20 सबसे समयबद्ध एयरलाइनों और हवाईअड्डों में शामिल हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एविएशन एनालिटिक्स फर्म ओएजी की रिपोर्ट के अनुसार, जब 2022 में आन-टाइम परफार्मेंस (ओटीपी) की बात आती है, तो इंडिगो 15वें स्थान पर है, जबकि कोयम्बटूर एयरपोर्ट 13वें स्थान पर है।

बुधवार को जारी ओएजी की पंक्चुअलिटी लीग रिपोर्ट में इंडिगो और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के स्वामित्व वाला कोयम्बटूर हवाई अड्डा क्रमश: एकमात्र भारतीय एयरलाइन और हवाई अड्डा है।वैश्विक स्तर पर 20 सबसे समयबद्ध एयरलाइनों में, इंडिगो 2022 में 83.51 प्रतिशत के ओटीपी के साथ 15वें स्थान पर है। यह 2019 में 54वें स्थान पर थी इसका ओटीपी 77.38 प्रतिशत था।इस सूची में गरुड़ इंडोनेशिया 95.63 प्रतिशत ओटीपी के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर सफेयर (95.30 प्रतिशत) और यूरोविंग्स (95.26 प्रतिशत) हैं। थाई एयरएशिया (92.33 प्रतिशत) चौथे स्थान पर है और जेजू एयरलाइंस (91.84 प्रतिशत) पांचवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बच्चों में दमे के हर 8 मामले में से एक का कारण गैस चूल्हा, अब इस पर रोक लगाने का विचार

यह भी पढ़ें- Fact Check: मायापुरी ASI हत्याकांड का आरोपी मुस्लिम नहीं, समुदाय विशेष के खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार

chat bot
आपका साथी