बिजली संयंत्रों को पुनर्जीवित करने के लिए कतर में निवेश करना चाहता है भारत

कतर रासगैस में भारत के लिए सबसे बड़े एलएनजी आपूर्तिकर्ता में से एक है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 12:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 12:34 PM (IST)
बिजली संयंत्रों को पुनर्जीवित करने के लिए कतर में निवेश करना चाहता है भारत
बिजली संयंत्रों को पुनर्जीवित करने के लिए कतर में निवेश करना चाहता है भारत

नई दिल्ली, रायटर। भारत, कतर के साथ दीर्घकालिक गैस खरीद सौदों पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जिसमें दोहा गैस की कमी से प्रभावित बिजली संयंत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सहमत है, तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

बता दें कि कतर रासगैस में भारत के लिए सबसे बड़े एलएनजी आपूर्तिकर्ता में से एक है। गैस की आपूर्ति की कमी के कारण भारत में कई संयंत्र अपनी क्षमता के नीचे संचालन (काम करने को मजबूर) या बंद होने की कगार पर खड़े हैं।
 

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने पहली बार मार गिराया सीरिया का लड़ाकू विमान, रूस ने की निंदा

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने एडुअर्ड फिलिप को फिर फ्रांस का प्रधानमंत्री नियुक्त किया

chat bot
आपका साथी