भारत में कोरोना से अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोग हुए ठीक, बीते 24 घंटों में 20,346 मामले

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 10395278 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अच्‍छी बात यह है कि 10016859 लोग इस जानलेवा वायरस को मात भी दे चुके हैं और देश में सिर्फ 228083 हैं।

By TilakrajEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 11:09 AM (IST)
भारत में कोरोना से अब तक 1 करोड़ से ज्‍यादा लोग हुए ठीक, बीते 24 घंटों में 20,346 मामले
भारत में अब तक 1,03,95,278 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने वाले एक करोड़ से ज्‍यादा लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले काफी समय से देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी है। बीते 24 घंटों की बात करें, तो सिर्फ 20,346 नए मामले सामने आए हैं और 222 लोगों की मौत हुई है। अब तक कोविड-19 से संक्रमित होकर 1,50,336 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 1,03,95,278 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अच्‍छी बात यह है कि 1,00,16,859 लोग इस जानलेवा वायरस को मात भी दे चुके हैं और देश में सिर्फ 2,28,083 हैं। पिछले 24 घंटों में भी 19,587 लोग संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में इन दिनों जहां कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है, वहां भारत में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 3 लाख से कम हैं। ये भारत सरकार की बढ़ी कामयाबी है। भारत में 7 अगस्‍त 2020 को कोविड-19 के 20 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके थे। इस आंकड़े को एक करोड़ तक पहुंचे में 19 दिसंबर तक का समय लगा।

दरअसल, भारत सरकार शुरुआत से ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर काफी गंभीर रही है। फिर चाहे मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का निर्णय हो या फिर लाखों की संख्‍या में कोरोना वायरस सैंपलों की जांच करना हो। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के मुताबिक, भारत में अब तक 17 करोड़ 84 लाख 995 सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में भी 9 लाख 37 हजार 590 सैंपलों की जांच की गई है। बता दें कि कोरोना की जांच के मामले में भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे हैं, जहां कोविड-19 के दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3 लाख से ज्‍यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी