तटीय सीमा की सुरक्षा जरूरी : राव इंद्रजीत सिंह

रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 26/11 जैसा हमला न हो, इसके लिए जरूरी है कि देश की तटीय सीमा की सुरक्षा चाक-चौबंद की जाए।

By Sachin kEdited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 05:00 PM (IST)
तटीय सीमा की सुरक्षा जरूरी : राव इंद्रजीत सिंह

कोलकाता। रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 26/11 जैसा हमला न हो, इसके लिए जरूरी है कि देश की तटीय सीमा की सुरक्षा चाक-चौबंद की जाए।

एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी समुद्री सीमा खुली हुई है। जब तक हम इसकी सुरक्षा नहीं करते, हम असुरक्षित रहेंगे जैसा मुंबई हमले में हुआ। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा मसलों को लेकर गंभीर है।

सरकार इस दिशा में काम कर रही है। जम्मू-कश्मीर की सीमा के संबंध में उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। दुर्भाग्यवश कुछ इलाकों में बाड़ पार करने की घटनाएं होती हैं, हम उनकी निगरानी कर रहे हैं।

पढ़ेंः चीन-पाक ने 16 बार लांघी हवाई सीमाः रक्षामंत्री

पार्रिकर की चेतावनी पर बौखलाया पाक

chat bot
आपका साथी