Indian Air Force Day: PM मोदी ने दी एयरफोर्स डे की बधाई, बोले- वायुसेना का साहस प्रेरित करने वाला

वायुसेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:49 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:49 AM (IST)
Indian Air Force Day: PM मोदी ने दी एयरफोर्स डे की बधाई, बोले- वायुसेना का साहस प्रेरित करने वाला
भारतीय वायु सेना आज अपनी 88वीं वर्षगांठ मना रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय वायु सेना आज अपनी 88वीं वर्षगांठ मना रही है। वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम हो रहा है, जहां वायुसेना के लड़कू विमान राफेल्स, सुखोई और तेजस अपनी तकात दिखा रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को बधाई दी। भारतीय वायुसेना समय-समय पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है। हाल ही में पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के विमानों ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया था।

पीएम मोदी ने स्थापना दिवस पर वायुसेना को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।'

एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।#AFDay2020 pic.twitter.com/0DYlI7zpe6

— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दीं। राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के जरिए भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि चाहे कुछ भी हो भारतीय वायुसेना हमेशा राष्ट्र के आसमान की रक्षा करेगी।'

भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था। 1932 में स्थापित होने वाली भारतीय वायुसेना अब तक पाकिस्तान और चीन के खिलाफ युद्ध में अपना लोहा मनवा चुकी है। इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी