छात्र आत्महत्या मामले में SHRC ने जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

छात्र की मां ने मंगलवार को राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर कर कहा है फीस में देरी होने के चलते स्कूल प्रशासन ने बेटे को इतना प्रताड़ित किया की उसने आत्महत्या कर ली।

By Suchi SinhaEdited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 11:17 PM (IST)
छात्र आत्महत्या मामले में SHRC ने जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

हैदराबाद(पीटीआई)। फीस जमा करने में देरी के चलते स्कूल प्रशासन ने एक छात्र को इतना अपमानित किया कि उस 16 साल के छात्र ने फांसी पर झूल कर अपनी जान दे दी। हैदराबाद के इस मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश जारी किया है।

छात्र की मां ने मंगलवार को राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर कर कहा है फीस में देरी होने के चलते स्कूल प्रशासन ने बेटे को इतना प्रताड़ित किया की उसने आत्महत्या कर ली। इस याचिका के बाद हैदराबाद के जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी मामले की तफ्तीश के बाद दो फरवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

सहारा-बिड़ला डायरी केस: पीएम के खिलाफ कोई सबूत नहीं- अटॉर्नी जनरल

मामले की शिकायत के बाद कंचनबाग पुलिस ने पिछले हफ्ते स्कूल के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। स्कूल प्रबंधन इस मामले में छात्र के परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप का खंडन कर रहा है।

एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा सोना

chat bot
आपका साथी