रनवे पर लड़ाकू विमान में आई खराबी, 2 घंटे तक बंद रहा रनवे 16 उड़ानें हुईं प्रभावित

एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक 11.20 बजे लड़ाकू विमान में तकनीकी खराबी आने से वह रनवे पर ही खड़ा हो गया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:32 PM (IST)
रनवे पर लड़ाकू विमान में आई खराबी, 2 घंटे तक बंद रहा रनवे 16 उड़ानें हुईं प्रभावित
रनवे पर लड़ाकू विमान में आई खराबी, 2 घंटे तक बंद रहा रनवे 16 उड़ानें हुईं प्रभावित
पुणे, प्रेट्र। वायु सेना के लड़ाकू विमान में खराबी आने से सोमवार को पुणे का लोहेगांव एयरपोर्ट का रनवे दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। इसके चलते 16 उड़ानें प्रभावित हुई। इस एयरपोर्ट का उपयोग वायुसेना के साथ ही कॉमर्शियल फ्लाइट के लिए भी किया जाता है।

एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक 11.20 बजे लड़ाकू विमान में तकनीकी खराबी आने से वह रनवे पर ही खड़ा हो गया। खराबी दूर करने के बाद उसे दोपहर बाद 1.30 बजे वहां से हटाया जा सका। इस दौरान रनवे पूरी तरह बंद रहा। हालांकि इस दौरान किसी फ्लाइट को रद नहीं करना पड़ा, लेकिन 16 फ्लाइट का परिचालन किसी न किसी रूप में प्रभावित हुआ।

जानकारी के मुताबिक यहां से जाने वाली छह फ्लाइट की रवानगी में जहां देरी हुई वहीं आने वाली तीन फ्लाइट में से दो को मुंबई और एक को हैदराबाद डाइवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट पर आने वाली दो फ्लाइट को यहां देर से उतारा जा सका।

chat bot
आपका साथी