हेमा मालिनी को थमा दिया बंद ट्रेन का टिकट

ऐसा यदि आम आदमी के साथ होता तो बात कुछ और थी लेकिन सांसद को ही बंद ट्रेन का टिकट थमाकर रेलवे ने अपनी चित परिचित लापरवाही उजागर कर दी। मौका था मंगलवार को मथुरा जंक्शन स्टेशन पर थर्ड एंट्री के शुभारंभ का। उद्घाटन के बाद सांसद हेमा मालिनी को

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 26 May 2015 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 08:19 PM (IST)
हेमा मालिनी को थमा दिया बंद ट्रेन का टिकट

मथुरा। ऐसा यदि आम आदमी के साथ होता तो बात कुछ और थी लेकिन सांसद को ही बंद ट्रेन का टिकट थमाकर रेलवे ने अपनी चित परिचित लापरवाही उजागर कर दी। मौका था मंगलवार को मथुरा जंक्शन स्टेशन पर थर्ड एंट्री के शुभारंभ का। उद्घाटन के बाद सांसद हेमा मालिनी को उस रेल बस (विशेष लोकल ट्रेन) का टिकट थमाया गया जिसका संचालन एक माह से बंद था।

सांसद ने डीआरएम प्रभाष कुमार की मौजूदगी में थर्ड एंट्री का शुभारंभ किया। इसके बाद अफसरों ने सांसद से पहला टिकट लेकर टिकट घर का शुभारंभ करने को कहा तो सांसद ने लोगों से ही पूछा कि वह कहां का टिकट लें। इस पर किसी ने कहा कि वृंदावन का टिकट खरीद लीजिए। सांसद ने बुकिंग काउंटर से वृंदावन का टिकट ले लिया। उन्हें पांच रुपये की मथुरा से वृंदावन की रेल बस की टिकट संख्या सी 17422868 दी गई।

पढ़ें: हेमामालिनी ने लिया खराब हुई फसल का जायजा

सांसद हेमामालिनी का प्रतिनिधी भगोड़ा घोषित

chat bot
आपका साथी