मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, TMC ने किया बहिष्कार

आगामी मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Sun, 16 Jul 2017 11:17 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jul 2017 12:07 PM (IST)
मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, TMC ने किया बहिष्कार
मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, TMC ने किया बहिष्कार

 नई दिल्ली (जेएनएन)। कल यानि सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले सरकार ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सरकार की कोशिश है कि तमाम मसलों पर विपक्ष के साथ एक राय बनाई जाए ताकि संसद सत्र सुचारू रूप से चल सके। सरकार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में भाग लेने के लिए सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डी राजा, सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह पहुंच चुके हैं, वहीं TMC ने बैठक का बहिष्कार किया।

Delhi: CPI National Secy D Raja & Mulayam Singh Yadav arrive for an all-party meeting called by govt ahead of monsoon session of Parliament pic.twitter.com/BDxBW8qOWw— ANI (@ANI_news) July 16, 2017

वहीं विपक्ष एक दिन पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई बैठक के वाबजूद एकजुट होकर इस कोशिश में लगा हुआ है कि अमरनाथ यात्रा और कश्मीर के मसले पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाए, जबकि सरकार की कोशिश है कि गतिरोध पैदा होने से पहले ही इसे खत्म किया जाए।

 आपको बता दें कि आज दोपहर में भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद राजग की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है। संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे साथ ही साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भी इस बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू, 18 विधेयक पेश किए जाएंगे

यह भी पढ़ें: चीन से तनातनी और कश्मीर हालात पर संसद में चर्चा का नोटिस देगा विपक्ष

chat bot
आपका साथी