67 कोल ब्लॉकों की नीलामी में चार लाख करोड़ मिले

अब तक 67 कोयला ब्लॉकों की नीलामी व आवंटन से करीब चार लाख करोड़ रुपये सरकार को मिले हैं। कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने यहां रविवार को कोल कंज्यूमर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित वार्ता सत्र को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2015 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2015 07:53 AM (IST)
67 कोल ब्लॉकों की नीलामी में चार लाख करोड़ मिले

कोलकाता। अब तक 67 कोयला ब्लॉकों की नीलामी व आवंटन से करीब चार लाख करोड़ रुपये सरकार को मिले हैं। कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने यहां रविवार को कोल कंज्यूमर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित वार्ता सत्र को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

स्वरूप ने कहा कि नीलाम या आवंटित किए गए 67 कोल ब्लॉकों में से 3,35,000 करोड़ रुपये संबंधित राज्यों को मिलेंगे। वहीं, शेष 69000 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं को टैरिफ लाभ के रूप में प्राप्त होंगे। कोयला सचिव ने बताया कि अब तक कुल 29 कोल ब्लॉकों को नीलाम किया गया है और 38 ब्लॉकों को राज्य संचालित संस्थाओं को आवंटित किया गया है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक 16 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी। इनमें से 11 ब्लॉक बिजली क्षेत्र की कंपनियों और बाकी गैर विनियमित क्षेत्र को दिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश के महान कोल ब्लॉक की नहीं होगी निलामी

80-90 करोड़ टन की क्षमता वाली कुल 204 कोयला खदानों की नीलामी व आवंटन पारदर्शी तरीके से मार्च 2016 तक की जानी है। स्वरूप ने कहा कि साल 2020 तक 50 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई भी कोयला ब्लॉक यूं ही नहीं दे दिया जाएगा।

पढ़ें: बरौनी थर्मल पावर की नई इकाई को मिला कोल ब्लॉक

जिंदल, बाल्को को नहीं मिले कोयला ब्लॉक

chat bot
आपका साथी