सिंधिया ने शिवराज पर कसा तंज, सड़कों का सही हाल जानने के लिए उतरें हेलीकॉप्‍टर से

शिवराज सिंह चौहान ने पिछले हफ्ते अपने अमेरिकी दौरे पर बोला था कि मध्यप्रदेश की कई सड़कें अमेरिका की सड़कों से भी बेहतर हैं।

By Pratibha KumariEdited By: Publish:Tue, 31 Oct 2017 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 31 Oct 2017 04:32 PM (IST)
सिंधिया ने शिवराज पर कसा तंज, सड़कों का सही हाल जानने के लिए उतरें हेलीकॉप्‍टर से
सिंधिया ने शिवराज पर कसा तंज, सड़कों का सही हाल जानने के लिए उतरें हेलीकॉप्‍टर से

इंदौर, पीटीआई। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताने वाले चर्चित बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वह राज्‍य की सड़कों का सही हाल तभी जान पाएंगे, जब वह अपने हेलीकॉप्‍टर से उतरेंगे।

सिंधिया ने यह बयान उस वक्‍त दिया, जब वह पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह की चल रही 'नर्मदा परिक्रमा' में शामिल होने जा रहे थे। इसको लेकर सिंधिया ने कहा, 'यह दिग्विजय के दृढ़ संकल्प की यात्रा है। मैं भी इसमें सहभागी बनूंगा।'

गौरतलब है कि चौहान ने पिछले हफ्ते अपने अमेरिकी दौरे के दौरान बोला था कि मध्य प्रदेश की कई सड़कें वाशिंगटन डीसी की सड़कों से अच्छी हालत में हैं। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक भी उड़ाया गया था। हालांकि अपने बयान पर कायम रहते हुए चौहान ने दावा किया है कि अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन की 92 प्रतिशत सड़कें खराब हालत में हैं।

अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा से वापस लौटने के बाद उन्‍होंने रविवार को संवाददाताओं से कहा, 'मैं यह बात पूरी गंभीरता से कहना चाहता हूं कि मैं मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करने अमेरिका गया था। मैंने सड़कों के बारे में तब महसूस किया, जब मैं वाशिंगटन हवाईअड्डे से शहर की ओर सड़क से जा रहा था। मैं कोई स्थानीय गलियों की सड़कों के बारे में बात नहीं कर रहा था।'

चौहान ने आगे कहा, ‘मैं आपको उदाहरण देना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश में जब आप इंदौर हवाई अड्डे से सुपर कॉरीडोर सड़क से शहर की ओर जाएंगे तो आप एक विश्वस्तरीय सड़क पाएंगे। जब अमेरिका में मैंने सड़क के बारे में कहा था तो मेरे दिमाग में यही अहसास था। मैं वहां अपने प्रदेश की ब्रांडिग करने गया था, न कि यहां की स्थानीय सड़कों की खराब हालत बताने। मगर हमारे कांग्रेसी मित्रों को हर चीज में राजनीति दिखती है।'

यह भी पढ़ें: आधार की अनिवार्यता के खिलाफ स्वामी ने खोला मोर्चा, पीएम को लिखेंगे पत्र

chat bot
आपका साथी