एलगार परिषद मामले में अग्रिम जमानत के लिए पुणे कोर्ट पहुंचे गौतम नवलखा

एलगार परिषद जातीय हिंसा मामले में माओवादियों से संबंध रखने के आरोपित गौतम नवलखा ने अग्रिम जमानत के लिए पुणे की सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 09:52 PM (IST)
एलगार परिषद मामले में अग्रिम जमानत के लिए पुणे कोर्ट पहुंचे गौतम नवलखा
एलगार परिषद मामले में अग्रिम जमानत के लिए पुणे कोर्ट पहुंचे गौतम नवलखा

पुणे, प्रेट्र। एलगार परिषद जातीय हिंसा मामले में माओवादियों से संबंध रखने के आरोपित गौतम नवलखा ने मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए पुणे की सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उनकी याचिका पर कोर्ट सात नवंबर को सुनवाई करेगा। बता दें कि सोमवार को बांबे हाई कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत के लिए सत्र अदालत जाने को कहा था।

दरअसल, नवलखा की अग्रिम जमानत अर्जी सोमवार को सुनवाई के लिए बांबे हाई कोर्ट की एकल पीठ के समक्ष आई थी। न्यायमूर्ति पीडी नाइक ने याचिका को खारिज करते हुए नवलखा से पहले पुणे की सत्र अदालत में जाने को कहा था। नवलखा ने सितंबर में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पिछले साल जनवरी में उसके खिलाफ दर्ज एफआइआर रद करने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया था  दरवाजा

हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद नवलखा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शीर्ष अदालत ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत देते हुए कहा था कि वह संबंधित अदालत से अग्रिम जमानत ले सकते हैं। बता दें कि इस मामले में नवलखा के अलावा तेलुगु कवि वरवर राव, अरुण फरेरा, वर्नन गोंजालविस और सुधा भारद्वाज सहित आठ अन्य लोग आरोपित हैं।

chat bot
आपका साथी