जैसलमेर में Oil India के गैस के कुएं में रिसाव

सीमावर्ती जैसलमेर जिले के डांडेवाला में ऑयल इंडिया लिमिटेड के कुएं से गैस का रिसाव लगातार जारी है। कई दिन से जारी इस रिसाव को रोकने के लिए कंपनी के वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ इस कुएं के निकट डेरा डाले बैठे है अौर रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 11:16 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 11:25 AM (IST)
जैसलमेर में Oil India के गैस के कुएं में रिसाव

जैसलमेर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले के डांडेवाला में ऑयल इंडिया लिमिटेड के कुएं से गैस का रिसाव लगातार जारी है। कई दिन से जारी इस रिसाव को रोकने के लिए कंपनी के वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ इस कुएं के निकट डेरा डाले बैठे है अौर रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे है।

फिलहाल इस रिसाव को रोकने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए ओएनजीसी के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

आग से बचने का जतन

अत्यंत ज्वलनशील मानी जाने वाली यह गैस कभी भी आग पकड़ सकती है। इससे बचने के लिए कुएं के निकट राहत टीम सिर्फ दिन के समय ही काम कर रही है। मौके पर लाइट भी नहीं जलाई जा सकती।

रेस्कयू टीम के मोबाइल तक बंद करवा दिए गए है। उनके लिए खाना भी अन्य स्थान से भेजा जा रहा है। सभी सांसे थामे राहत कार्य में जुटे है।

जैसलमेर जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड करीब सात मिलीयन क्यूबिक मीटर गैस का रोजाना उत्पादन करती है। इस गैस का उपयोग निकट ही रामगढ़ में स्थित गैस आधारित विद्युत उत्पादन केन्द्र में किया जाता है।

यह भी पढ़ें- मुलायम का महागठबंधन पर वार, बोले- बिहार में बनेगी एनडीए सरकार

यह भी पढ़ें- जगनमोहन के अनशन पर पुलिस का पहरा, पहुंचे अस्पताल

chat bot
आपका साथी