पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत का मुख्य एजेंडा सीमापार आतंकवाद हो: MEA

भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है पाकिस्तान से साफ तौर पर ये बात बता दी गई कि बातचीत सीमापार आतंकवाद और हिंसा भड़काने पर होगी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 06:42 PM (IST)
पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत का मुख्य एजेंडा सीमापार आतंकवाद हो: MEA

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के विदेश सचिव की तरफ से 19 अगस्त को लिखे खत का उनके समकक्षीय भारतीय विदेश सचिव की तरफ से जवाब दे दिया गया है।

संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि विदेश सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच बातचीत शिमला समझौता 1972, 1999 की लाहौर घोषणा और 2004 के संयुक्त साझा बयान के आधार पर होनी चाहिए।

स्वरूप ने कहा कि विदेश सचिव ने पाकिस्तान को यह बात बता दिया है कि भारत सरकार निर्णयकपरक बातचीत चाहती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से यह कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत सीमापार से आंतकवाद बंद करने और पाकिस्तान की तरफ से हिंसा के लिए उकसावे पर होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी