तमिलनाडु में बारिश से अबतक 184 लोगों की मौत, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह जरमराया हुआ नजर आ रहा है। रिहायशी इलाकों तक पानी पहुंच चुका है जिसकी वजह से लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर हैं। सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 11:11 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 12:42 PM (IST)
तमिलनाडु में बारिश से अबतक 184 लोगों की मौत, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

चेन्नई। तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह जरमराया हुआ नजर आ रहा है। भारी बारिश की वजह से अबतब 184 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है जिसकी वजह से लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर हैं। सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है।

दूसरी तरफ बेंगलूरु के बेलांदूर लेक के पास बाढ़ की वजह से जहरीली झाग निकलनी भी शुरू हो गई है।
हालात का जायजा लेने और नुकसान का अनुमान लगाने के लिए केंद्र सरकार की एक टीम भी तमिलनाडू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दवाब बना रहने की वजह से राज्य में अभी और बारिश की आशंका है।

पढ़ें- तमिलनाडु में बारिश के चलते अबतक 176 लोगों की मौत

chat bot
आपका साथी