अनुष्का-विराट के नाम पर लाखों की ठगी

फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के चेहरे पहचानने के नाम पर लाखों का ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इनकी अधूरी तस्वीर दिखाकर इनाम देने के बहाने लोगों से रकम ऐंठने वाले गिरोह के छह आरोपियों को पकड़ा है

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 12:35 AM (IST)
अनुष्का-विराट के नाम पर लाखों की ठगी

मेरठ । फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के चेहरे पहचानने के नाम पर लाखों का ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इनकी अधूरी तस्वीर दिखाकर इनाम देने के बहाने लोगों से रकम ऐंठने वाले गिरोह के छह आरोपियों को पकड़ा है, जबकि उनके बिहार निवासी इनके दो साथी- दीपक महाजन व संजय फरार हैं।

शुक्रवार को एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि काफी दिनों से फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व क्रिकेटर विराट कोहली जैसी सितारों की अधूरी तस्वीर दिखाकर इनाम देने के बहाने लोगों को ठगने का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब इस गिरोह के छह आरोपियों को पकड़ा तो उन्होंने कबूल किया है कि उनके पास विभिन्न बैंकों में फर्जी आइडी पर आठ एकाउंट खोले हैं जो बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में हैं। ये लोग अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक ठग पेपर और टीवी में विज्ञापन देते थे, जिसमें किसी अभिनेता या अभिनेत्री की अधूरी फोटो दी जाती है। इसकी पहचान करने के लिए कहा जाता है, पहचान कर मैसेज भेजने वाले को बताया जाता है कि उसका एक लाख का इनाम निकल गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए दो हजार की नकदी फर्जी एकाउंट में डलवाई जाती है। इसके बाद बाकी खर्च की रकम 15 हजार डलवाई जाती है। फिर संपर्क तोड़ लिया जाता है। इसी तरह से मोबाइल टावर लगवाने के लिए किराए पर मकान की छत मांगते हैं। मकान स्वामी से सिक्योरिटी के लिए बीस से तीस हजार की रकम लेकर ये लोग गायब हो जाते हैं।

पढ़ें : ठगी का नया तरीका: एसएमएस भेजिए, 'प्रभु' देंगे नौकरी

chat bot
आपका साथी