चंडीगढ़ में खुला पहला पोस्टल एटीएम

पंजाब एवं चंडीगढ़ का पहला पोस्टल एटीएम शुक्रवार को मुख्य डाकघर सेक्टर-17 में शुरू हो गया। इसका शुभारंभ डाक सेवा मुख्यालय निदेशक सुश्री मनीषा बादल ने किया।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 09:10 PM (IST)
चंडीगढ़ में खुला पहला पोस्टल एटीएम

चंडीगढ़ । पंजाब एवं चंडीगढ़ का पहला पोस्टल एटीएम शुक्रवार को मुख्य डाकघर सेक्टर-17 में शुरू हो गया। इसका शुभारंभ डाक सेवा मुख्यालय निदेशक सुश्री मनीषा बादल ने किया।

उन्होंने बताया कि यह एटीएम जनता की डाकघरों में एटीएम खोलने की मांग पूरी करेगा। इस वित्त वर्ष में पंजाब व चंडीगढ़ में 26 एटीएम शुरू किए जाएंगे। दूसरा एटीएम इसी माह अमृतसर मुख्य डाकघर में खोला जाएगा। एटीएम सुविधा रूपनगर, लुधियाना, मॉडल टाऊन लुधियाना, खन्ना, जगराओं, पटियाला, राजपुरा, संगरूर, तरनतारन, श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, बटाला, होशियारपुर, दसूहा, जालंधर शहर, जालंधर छावनी, नवांशहर, कपूरथला तथा फगवाड़ा में प्रदान की जाएगी। एटीएम के उद्घाटन पर मुख्य डाकघर के 50 बचत खाताधारकों को एटीएम कार्ड भी जारी किए गए। उन्होंने बताया कि एटीएम से एक बार में अधिकतम दस हजार रुपये निकाले जा सकते हैं।

सुश्री मनीषा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सुकन्या स्मृद्धि योजना के तहत पंजाब सर्किल में 85,000 से अधिक खाते खोले गए हैं।

पढ़ें : वाराणसी में डाक विभाग का पहला एटीएम

chat bot
आपका साथी