अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं और शशिकला समर्थकों में मारपीट

अन्नाद्रमुक के ताजा घटनाक्रम से निराश होकर वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता आनंदराज ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 28 Dec 2016 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Dec 2016 09:45 PM (IST)
अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं और शशिकला समर्थकों में मारपीट

चेन्नई, आइएएनएस/प्रेट्र। अन्नाद्रमुक से निष्कासित राज्यसभा सदस्य शशिकला पुष्पा और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं। अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर बुधवार को यह घटना हुई। उल्लेखनीय है कि पुष्पा को कुछ समय पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने राज्यसभा से त्यागपत्र नहीं दिया है। इस बीच, अन्नाद्रमुक के ताजा घटनाक्रम से निराश होकर वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता आनंदराज ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन जिस तरह से जयललिता के नाम का अनुचित इस्तेमाल हो रह है, उससे वह खिन्न हैं।

मुख्यालय के पास गुरुवार को अन्नाद्रमुक की सामान्य परिषद की बैठक होनी है। पुष्पा ने पहले ही जयललिता के निधन से रिक्त महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। दूसरी तरफ, पार्टी के कई सदस्य जयललिता की निकट सहयोगी रह चुकीं वीके शशिकला को महासचिव बनाना चाहते हैं। हालांकि, पुष्पा इसका विरोध कर रही हैं। इससे राज्य में सियासी माहौल गर्म है।

हंगामे की आशंका के चलते सुबह से ही पार्टी मुख्यालय पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। इस तरह की खबरें थीं कि पुष्पा महासचिव चुनाव का पर्चा लेने के लिए कार्यालय आ सकती हैं। लेकिन उनके वकील और समर्थक नारेबाजी करते हुए मुख्यालय पहुंच गए। वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई।

AIADMK की निष्कासित MP शशिकला के वकील पर पार्टी समर्थकों ने किया हमला

अन्नाद्रमुक की अपील, 2019 चुनावों तक ऑटो-पायलट मोड में रहे पार्टी

chat bot
आपका साथी