पीएम से मिलेंगे फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इस माह भारत आएंगे। इस बात की तगड़ी संभावना जताई जा रही है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

By Anjani ChoudharyEdited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 10:09 PM (IST)
पीएम से मिलेंगे फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग

नई दिल्ली। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इस माह भारत आएंगे। इस बात की तगड़ी संभावना जताई जा रही है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

फेसबुक के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजार में जुकरबर्ग का आना इस मायने में अहम है कि यह एक पखवाड़े के दौरान हाई-प्रोफाइल अमेरिकी कंपनियों के तीसरे सीईओ का भारत दौरा होगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला फिलहाल भारत में ही हैं, जबकि मशहूर ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हाल ही में भारत का दौरा कर चुके हैं।

सरकार की तरफ से जुकरबर्ग के भावी दौरे की पुष्टि की जा चुकी है। जुकरबर्ग को दुनिया का सबसे युवा अरबपति माना जाता है, जिनके पास करीब 33 अरब डॉलर की निजी संपत्ति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 9 और 10 अक्टूबर के बीच प्रधानमंत्री व अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की इच्छा जताई है। वे इंटरनेट डॉट ओआरजी के पहले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान में साझेदारी के कयास

हालांकि इस यात्रा के दौरान जुकरबर्ग के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि फेसबुक 'स्वच्छ भारत'Þ अभियान में सरकार के साथ साझेदारी करेगी। प्रधानमंत्री इस पहल के जरिए देश में स्वच्छता का स्तर बढ़ाना चाहते हैं।

फेसबुक इंडिया के एक प्रवक्ता ने जुकरबर्ग की भारत यात्रा और सरकार के साथ प्रस्तावित साझेदारी पर कुछ कहने से मना कर दिया। इससे पहले जुलाई में फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग भारत आई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की थी।

पढ़ें: फेसबुक पर प्यार, शादी और धोखा

पढ़ें: फेसबुक के बुरे कंटेंट से यूजर का दिमाग होता है प्रभावित

chat bot
आपका साथी