'हैंडसम थे राजीव गांधी, इसलिए सोनिया ने की थी उनसे शादी'

पाकिस्‍तान के पूर्व वित्‍त मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब 'Neither A Hawk Nor A Dove' में लिखा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी से शादी इसलिए की थी क्‍योंकि वह बेहद खूबसूरत थे। अपनी इस किताब में उन्‍होंने वर्ष 2005 की उस यात्रा का भी जिक्र

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2015 12:34 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2015 10:45 AM (IST)
'हैंडसम थे राजीव गांधी, इसलिए सोनिया ने की थी उनसे शादी'

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब 'Neither A Hawk Nor A Dove' में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी से शादी इसलिए की थी क्योंकि वह बेहद खूबसूरत थे। अपनी इस किताब में उन्होंने वर्ष 2005 की उस यात्रा का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी। इस दौरान वह पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के साथ भारत आए थे।

इस मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि सोनिया गाधी ने खुद उन्हें और मुशर्रफ को रिसीव किया था। उस समय वह कांग्रेस के अन्य नेता नटवर सिंह के साथ वहां मौजूद थीं। कसूरी ने अपनी इस किताब में उन दिनों का भी जिक्र किया है जब वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्र हुआ करते थे। उस वक्त उनकी दोस्ती सोहेल इफ्तिखार नाम के एक शख्स से थी, जो कांग्रेस के एक बड़े नेता इफ्तिखारुद्दीन के बेटे थे। इफ्तिखारुद्दिन न सिर्फ महात्मा गांधी के बल्कि पंडित नेहरू के भी बेहद करीबी और घनिष्ट मित्रों में से एक हुआ करते थे।

इन दिनों की चर्चा करते हुए उन्होंने किताब में लिखा है कि एक दिन वह अपने दोस्त के साथ थे तब दूसरी ओर से एक बेहद खूबसूरत शख्स वहां से आया। तब उन्होंने अपने मित्र सोहेल से पूछा था कि वह कौन है। जवाब में उन्होंने पता चला कि वह शख्स और कोई नहीं बल्कि राजीव गांधी हैं, जो पंडित नेहरू के नाती हैं। अपनी किताब में सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि उन्होंने खुद कहा था कि राजीव बेहद हैंडसम इंसान थे और उनकी हंसी पर वह मरती थीं। इसके अलावा उन्हें उनका स्वभाव भी बेहद पंसद था। यही वजह थी कि उन्होंने राजीव गांधी से शादी की थी।

इस किताब में उन्होंने वर्ष 2005 के एक और दिलचस्प वाकये का जिक्र भी किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को देखने के लिए कसूरी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पहुंचे थे। सोनिया गांधी और नटवर सिंह पहले से ही वहां पर मौजूद थे। दोनों और से अपनी अपनी टीमों की हौंसला अफजाई हो रही थी। तभी पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी को लेकर शोर बढ़ गया क्योंकि उन्होंने जोरदार शॉट लगाया था और गेंद उनकी ही तरफ आई थी। ऐसे में नटवर ने कहा कि आप अफरीदी को भी अपने ही साथ पाकिस्तान ले जाएं।

मैच बेहद अहम दौर में था। ऐसे में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ जो कि उनके आगे ही बैठे थे बोले कि पीएम मनमोहन सिंह के साथ होने वाली बैठक में कुछ देर से पहुंचेंगे। उन्होंने मनमोहन को इसका सुझाव भी दिया कि बैठक मैच के बाद हो। बावजूद इसके उन्हें वहां से जाना पड़ा। बाद में उन्हें एक चिट के जरिए खबर मिली कि मैच अपने तय समय से पहले ही खत्म हो गया था।

chat bot
आपका साथी