पटनाः मंदिरों, मस्जिदों में सभी की सलामती को उठे हाथ

भूकंप से भयभीत लोगों ने भगवान के दरवाजे पर भी शरण ली। बार-बार भूकंप आने के बाद राजधानी के मंदिरों व मस्जिदों में प्रार्थना का दौर चला। स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में काफी भीड़ रही। महावीर मंदिर के अलावा बांस घाट काली मंदिर में भी शाम को अचानक भक्तों की

By anand rajEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 08:23 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 08:38 AM (IST)
पटनाः मंदिरों, मस्जिदों में सभी की सलामती को उठे हाथ

पटना (जागरण संवाददाता)। भूकंप से भयभीत लोगों ने भगवान के दरवाजे पर भी शरण ली। बार-बार भूकंप आने के बाद राजधानी के मंदिरों व मस्जिदों में प्रार्थना का दौर चला। स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में काफी भीड़ रही। महावीर मंदिर के अलावा बांस घाट काली मंदिर में भी शाम को अचानक भक्तों की भीड़ बढ़ गई। मंदिर में आने वाले भक्त भूकंप की चर्चा ही करते रहे।

भूकंप को लेकर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। हिन्दू धर्मशास्त्रों में कहा गया कि धरती शेष नाग के सिर पर स्थित है। उनकी पूजा की गई। शहर की कई मस्जिदों में इस प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए देर रात विशेष नमाज अदा की गई।

ये भी पढ़ेंः भारत वापस आए 4400 पर्यटक

ये भी पढ़ेंः टेलीकॉम कंपनियां मदद के लिए आगे आईं, एक रुपये में करें नेपाल कॉल

chat bot
आपका साथी