J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार सुबह दरसू गांव में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 07:21 AM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 08:16 AM (IST)
J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी
J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

सोपोर (एएनआइ)। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार सुबह दरसू गांव में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। 

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को गांव में कुछ आतंकी छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया। जैसी ही सुरक्षा बलों की तैनाती की भनक आतंकियों को मिली, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, आतंकियों की मौजूदगी का पता लगते ही सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और उन्हें घेर कर जवाबी कार्रवाई शुरू की।

कहा जा रहा है कि ये दोनों आतंकी स्थानीय थे, एक पुलवामा जिले का है जबकि दूसरा सोपोर का बताया जा रहा है। हालांकि आतंकियों से जुड़ी अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

chat bot
आपका साथी