छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एक को जिंदा पकड़ा

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मार गिराए गए।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 10:32 PM (IST)
छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एक को जिंदा पकड़ा
छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एक को जिंदा पकड़ा

सुकमा [नईदुनिया]। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मार गिराए गए। जबकि एक नक्सली को जिंदा पकडा गया है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सली नेताओं की बैठक की सूचना पर दोरनापाल व गादीरास थाने से डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड(डीआरजी) की दो टीमें मंगलवार को रवाना हुई थीं।

शाम करीब 4.30 बजे मरकापारा के आगे पहुंचते ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मौके पर चलाए गए सर्च अभियान में तीन नक्सलियों के शव मिले हैं, जिन्हें सुरक्षा बलों की गोली लगी। इनकी शिनाख्त नक्सल संगठन एलओएस सदस्य माड़वी हड़मा, डिप्टी कमांडर कड़ती मल्ला और मिलिशिया कमांडर कड़ती हिरिया के रूप में की गई है।

इस दौरान भागने में असफल रहा एक नक्सली झाडियों में छिपा मिला। उसे जिंदा पकड़ा गया है। उसकी पहचान रवा भीमा के रूप में हुई। मौके से एक 315 बोर बंदूक, चार भरमार बंदूक, एक पाइप बम, दो पिट्ठू, डेटोनेटर, वायर आदि बरामद किया गया है। 

chat bot
आपका साथी