Eid Mubarak 2019: अपनो से मिलने के लिए दूर-दूर से घर आ रहे लोग, ट्रेनों में जबरदस्त भीड़

ईद को लेकर देश से लेकर विदेश तक में पूरे जोरों-शोरों के साथ सब तैयारियां कर रहे हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 02:43 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 02:43 PM (IST)
Eid Mubarak 2019: अपनो से मिलने के लिए दूर-दूर से घर आ रहे लोग, ट्रेनों में जबरदस्त भीड़
Eid Mubarak 2019: अपनो से मिलने के लिए दूर-दूर से घर आ रहे लोग, ट्रेनों में जबरदस्त भीड़

नई दिल्ली,एजेंसी। ईद के साथ ही रमजान के पाक महीना समाप्त होने वाला है। पूरे एक महीने तक अल्लाह ताला की इबादत के बाद लोग अब ईद की तैयारियां कर रहे हैं। बाजार गुलजार है, लोग अपने परिजनों के लिए एक से बढ़कर एक तोहफे खरीद रहे हैं। देश से लेकर विदेश तक में पूरे जोरों-शोरों के साथ सब तैयारियां कर रहे हैं। अपने परिवारों से मिलने के लिए लोग दूर-दूर से अपने घर आ रहे हैं।

एक तरफ जहां खरीदारी का सिलसिला जा रही है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में इस मौके पर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। लोग अपने परिवारों से मिलने के लिए 4 जून को रवाना हुए।

रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ देखने लायक थी। लोग पटरियों तक फैले हुए थे। प्लेटफॉर्म से उतरकर लोग नीचे पटरियों पर खड़े हुए थे। 

 इस दौरान हल्कि बारिश भी हुई लेकिन फिर भी लोग ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठे रहे। 

 

भीड़ इतनी थी कि ट्रेनों में बैठने तक के लिए सीटें नहीं है। लोग ट्रेनों के ऊपर तक बैठकर सफर कर रहे हैं। 

 

स्टेशन पर बैठे लोगों का कहना है कि साल के एक बार यह त्यौहार आता है। ऐसे में वह इसे अपने परिवार के साथ ही मनाना चाहते है। इसलिए फिर चाहे उन्हें ट्रेन की छत पर बैठकर सफर क्यों ना करना पड़े वह करेंगे। 

हालांकि, भारत में सरकार ने कई स्पेशल समर ट्रेन चलाई है जिनसे रमजान में अपने घर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि रमजान के दौरान लोग पांचों वक्त की नमाज अदा करते हैं। पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ को पढ़ते हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी