जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, मैदानों में बारिश, कड़ाके की ठंड

सर्दियों के सबसे सर्द मौसम चिल्लेकलां के दूसरे दिन मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में दिनभर घने बादल छाए रहने के बाद शाम को गुलमर्ग और जम्मू संभाग में नत्थाटॉप, पत्नीटॉप समेत सभी उच्चपर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात शुरू हो गया।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2015 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2015 10:29 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, मैदानों में बारिश, कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। सर्दियों के सबसे सर्द मौसम चिल्लेकलां के दूसरे दिन मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में दिनभर घने बादल छाए रहने के बाद शाम को गुलमर्ग और जम्मू संभाग में नत्थाटॉप, पत्नीटॉप समेत सभी उच्चपर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात शुरू हो गया।

इसी तरह श्रीनगर व साथ लगते निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं, जम्मू में भी दिनभर बादल छाए रहे और शीतलहर ने खूब कंपकंपी का अहसास करवाया। हालांकि न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार आया और बीते 10 दिनों में यह पहली बार श्रीनगर में शून्य से ऊपर आ गया।

कश्मीर में सर्दियों के तीन मौसम होते हैं। सबसे भीषण ठंड का 40 दिन चलने वाला मौसम चिल्ले कलां कहलाता है। इसके बाद चिल्लेखुर्द और चिल्लेबाईच आते हैं। श्रीनगर में सोमवार रात का न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री था, जो मंगलवार को छह डिग्री की बढ़ोतरी के साथ शून्य से ऊपर 0.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। लद्दाख प्रांत में भी न्यूनतम तापमान में सुधार देखने को मिला। लेह में न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। कारगिल क्षेत्र में भी न्यूनतम तापमान में सुधार आ गया। यहां -10.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में भी सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपाना शुरू कर दिया है। -6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ केलंग सबसे ठंडा स्थान रहा।

उप्र में कोहरे का सितम, हादसों में दो मरे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सर्दी से धूप ने हार मान ली है। कई हिस्से बादलों की गिरफ्त में रहने से दिन भर ठंड बनी रही। कोहरे से डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों पर हुए हादसों में सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए और दो लोग मारे गए। सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। खासकर हाईवे पर सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, पश्चिम के कई जिलों में दिन भर निकली धूप ने सर्दी के पर कतर दिए। सर्दी से तीन लोगों की मौत हो गई। सहारनपुर में दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहा। आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सैंया के पास 30 वाहन कोहरे के चलते भिड़ गए। इसमें दो की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। मथुरा में बाजना के समीप यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे में एक के बाद एक मंगलवार सुबह दो दर्जन वाहन भिड़ते चले गए। हादसों में करीब 30 लोग घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी