दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग

हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 10 Sep 2016 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 10 Sep 2016 10:47 PM (IST)
दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग

शनिवार रात करीब 8.57 बजे दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है। इसका केंद्र झज्जर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। जनहानि की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटकों से खौफजदा लोग घरों से तुरंत बाहर निकल आए।

इससे पहले दिल्ली में 22 अगस्त को भी 3.5 की तीव्रता से भूकंप आया था। भूकंप के कारण अभी तक शहर के मॉडल टाउन क्षेत्र में दो-तीन मकानों में दरार आने की बात सामने आ पाई है। दुजाना, ऊंटलौधा आदि गांवों में भी कई मकानों में दरारें आने की बात पता चली है।

पढ़ें- भूकंप की दृष्टि से देवभूमि के पांच शहर संवेदनशील

4.1-magnitude earthquake hits Haryana, tremors felt in Delhi-NCR: IMD.

— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2016

chat bot
आपका साथी