मरीज के तामीरदार और कांफ्रेंस में भाग लेने वालों को भी ई-वीजा

भारत में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच बंदरगाहों को ई-वीजा की सुविधा से लैस किया गया है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:47 PM (IST)
मरीज के तामीरदार और कांफ्रेंस में भाग लेने वालों को भी ई-वीजा
मरीज के तामीरदार और कांफ्रेंस में भाग लेने वालों को भी ई-वीजा

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में ई-वीसा का योजना काफी प्रभावी साबित हो रही है। यही कारण है कि ई-वीजा पर यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में पिछले चार सालों लगभग चार गुना तक बढ़ गई है। चार साल पहले शुरू की गई इस योजना के तहत 166 देशों को नागरिकों को इसकी सुविधा मिल रही है और इनमें मरीज के तामीरदारों और कांफ्रेंस में भाग लेने वालों को भी ई-वीजा की सहुलियत दी गई है।

गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगातार ई-वीजा के नियमों को पर्यटकों की जरूरत के अनुरूप बदलने का काम जारी है और अधिक-से-अधिक देशों के लोगों को इस सुविधा से जोड़ा जा रहा है। उनके अनुसार 2015 में ई-वीजा पर केवल 4.47 लाख लोग भारत आए थे, 2017 में यह संख्या 17 लाख हो गई। इस साल 31 अक्टूबर तक 18.78 लाख पर्यटक ई-वीजा पर भारत आ चुके हैं। मरीजों के तामीरदारों और कांफ्रेंस में भाग लेने वालों को ई-वीजा की सुविधा उपलब्ध होने के बाद इनकी संख्या में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। अब तक केवल पर्यटन, बिजनेस और मरीज के लिए ई-वीजा की सुविधा थी।

ई-वीजा की सुविधा के साथ-साथ भारत में पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा से बचाने के लिए वीजा की अवधि का बढ़ाने और वीजा के प्रकार बदलने के नियमों में काफी ढील दी गई है। अब पर्यटक आसानी से वीजा की अवधि को आसानी से 60 दिन से 90 दिन तक बढ़ा सकते हैं। यही नहीं, पर्यटक अब साल में तीन बार ई-वीजा पर भारत में आ सकता है, जबकि केवल यह सुविधा केवल दो बार तक के लिए सीमित थी। भारत में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच बंदरगाहों को ई-वीजा की सुविधा से लैस किया गया है। यही नहीं, भारत में बीमार होने वाले पर्यटकों का वीजा आसानी से मेडिकल वीजा में तब्दील भी कराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी