Air Asia flight: गोवा से दिल्ली जा रही एयर एशिया के रनवे पर आया कुत्ता, टला हादसा

गोवा से दिल्ली जा रही एयर एशिया के रनवे पर एक कुत्ते के आने पर फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 03:15 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 03:15 PM (IST)
Air Asia flight: गोवा से दिल्ली जा रही एयर एशिया के रनवे पर आया कुत्ता, टला हादसा
Air Asia flight: गोवा से दिल्ली जा रही एयर एशिया के रनवे पर आया कुत्ता, टला हादसा

नई दिल्ली, एएनआइ। गोवा से दिल्ली जा रही फ्लाइट में आज एक हादसा होते-होते बच गया। एयर एशिया की फ्लाइट I5-778 गोवा से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी। इसी दौरान रनवे पर एक कुत्ता देखा गया। राहत की बात ये रही कि इस कुत्ते को अधिकारियों ने देख लिया और मौके पर भी फ्लाइट को कैंसल कराना पड़ा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी की बार कई फ्लाइटों की लैंडिंग के दौरान कुत्ते बीच में आए हैंं। एयर एशिया की तरफ से बयान आया है कि ये सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भी ये जानकारी दे दी गई है।  

पहले भी हो चुके हैं हादसे 

इस प्रकार के हादसे पहले भी हो चुके हैं। थोड़े दिन पहले नई दिल्ली से रांची जा रही फ्लाइट से एक पक्षी टकराया गया था। इस दौरान भी हादसा होते-होते बचा था। लेकिन अभी सवाल ये उठता है कि विमानन कंपनियां ऐसी स्थिति से निपटने के लिए क्या इंतजाम कर रही है। 

एयर एशिया के पायलट भी कर चुके हैं गलतियां

खास बात तो ये कि एयर एशिया के पायलट भी ऐसी छोटी-मोटी गलती करके हादसों को बुलावा देते है। थोड़े दिन पहले एयर एशिया की नई दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट एयरबस 320 के पायलट ने गलती से हाईजैक का अलर्ट जारी कर दिया जिसके बाद तुरंत ही देशभर की वायुसेना अलर्ट पर आ गई थी। 

एयर एशिया करा चुका इमरेंजसी लैंडिंग

इससे पहले कई को एयर एशिया(Air Asia) की हैदराबाद-दिल्ली फ्लाइट को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी क्योंकि इसमें कुछ समस्या आ गई थी। 

इसे भी: नई दिल्‍ली से रांची जा रहे फ्लाइट से टकराया पक्षी, टला हादसा; इंजन की जांच जारी

chat bot
आपका साथी