मौत के साए में डौला के लोगों ने जंगलों में गुजारी रात

डौला गांव में एलपीजी टैंकर फटने से लगी आग की वजह से पूरे गांव को पूरी रात जंगलों व पास-पड़ोस के गांव में गुजारनी पड़ी। तीन घंटे तक ऊंची लपटों के साथ जल रही गैस सुबह तीन बजे बुझ तो गई, लेकिन गैस तभी से फैल रही है। किसी भी हादसे से बचने के लिए टैंकर के आसपास के घरों के लोगों को वापस आने

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 04:07 PM (IST)
मौत के साए में डौला के लोगों ने जंगलों में गुजारी रात

बागपत, जागरण संवाददाता। डौला गांव में एलपीजी टैंकर फटने से लगी आग की वजह से पूरे गांव को पूरी रात जंगलों व पास-पड़ोस के गांव में गुजारनी पड़ी। तीन घंटे तक ऊंची लपटों के साथ जल रही गैस सुबह तीन बजे बुझ तो गई, लेकिन गैस तभी से फैल रही है। किसी भी हादसे से बचने के लिए टैंकर के आसपास के घरों के लोगों को वापस आने से रोक दिया गया है। मेरठ रोड पर दोनों तरफ रोड बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया गया है। फिलहाल टैंकर के ठंडे होने का इंतजार किया जा रहा है।

बुधवार रात करीब 12 बजे एलपीसी से भरा एक कैप्सूलनुमा टैंकर करनाल से मेरठ के रास्ते नेपाल जा रहा था। मेरठ रोड स्थित डौला गांव के मोड़ के पास पहुंचते ही टैंकर अनियंत्रित हो गया और वह पलट गया। इससे उसमें रिसाव के साथ ही आग लग गई। देखते ही देखते धमाके के साथ आग की करीब तीस फुट ऊंची लपटों ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज दबाव के साथ आग के गोले निकलने लगे। इसी बीच गस्त कर रहे सीओ नरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। फौरन उन्होंने घायल टैंकर के चालक से स्थिति की जानकारी लेकर उसे इलाज के लिए भेज दिया वहीं पुलिसकर्मियों की मदद से घर खाली कराने में जुट गए।

जब तक तेज आग पकड़ती या कोई चपेट में आता उससे पहले ही पुलिस ने घर खाली करा लिए। हालांकि एक महिला झुलस गई, जबकि कई लोग दहशत की वजह से छतों से कूद पड़े। लोगों ने जंगलों व आसपास के गांवों में शरण ली। रात 12 बजे लगी आग पर बड़ौत, खेकड़ा, लोनी व मेरठ से मंगाए गए पांच अग्निशमन गाड़ियों की मदद से घरों व टैंकर पर तीन बजे काबू पाया जा सका। टैंकर की आग बुझ गई, लेकिन उससे गैस फैलने लगी। इससे फिर से आग लगने की आशंका से आसपास के घरों के लोगों को अभी तक आने से रोक दिया गया है। वहीं तमाम लोग गांव से पलायन कर गए हैं।

रात से ही टैंकर को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है। टैंकर के फटने की आशंका के चलते मेरठ रोड पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया है। रूट डायवर्ट कर दिया गया है। डीएम ने सुबह स्थिति का जायजा लिया। वहीं एसपी जेके शाही, एडीएम संतोष कुमार शर्मा, सीओ नरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम आरके सिंह रात से ही डटे हुए हैं।

पढ़ें: होटल में लगी आग, लाखों स्वाहा

पढ़ें: एलपीजी टैंकर फटा कई घर जले

chat bot
आपका साथी