दैनिक जागरण को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार

भारतीय प्रेस परिषद ने दैनिक जागरण को राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार-2019 से नवाजा है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 10:40 PM (IST)
दैनिक जागरण को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार
दैनिक जागरण को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार

जासं, नई दिल्ली। ग्रामीण पत्रकारिता में उत्कृष्ट आयाम प्रस्तुत करने के लिए दैनिक जागरण को भारतीय प्रेस परिषद (प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया) ने राष्ट्रीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार-2019 (नेशनल अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म) से नवाजा है। बुधवार को इस अति प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की गई।

ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार

मिनी चंबल घाटी के नाम से चर्चित बुंदेलखंड (उप्र) के 'पाठा' क्षेत्र की बदहाली को सामने लाने वाली दैनिक जागरण की सार्थक रिपोर्टिग इस पुरस्कार का आधार बनी, जिसके लिए जागरण संवाददाता शिव स्वरूप अवस्थी को उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर यह पुरस्कार नई दिल्ली में दिया जाएगा

शिव स्वरूप चित्रकूट (उप्र) में दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता हैं। 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी