COVID-19: असम सरकार ने पत्रकारों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने की घोषणा की

सम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने COVID-19 को कवर कर रहे पत्रकारों की सराहना की।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 08:03 AM (IST)
COVID-19: असम सरकार ने पत्रकारों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने की घोषणा की
COVID-19: असम सरकार ने पत्रकारों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने की घोषणा की

गुवाहाटी(Assam), एएनआइ। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को उन फ्रंटलाइन पत्रकारों की सराहना की, जो सीओवीआईडी -19 को कवर कर रहे हैं और कहा है कि राज्य उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर देगा। सोनोवाल ने कहा, 'फ्रंटलाइन पत्रकारों ने सभी खतरे के खिलाफ जाकर COVID -19 को बहादुरी से कवर किया। अपनी जान को दांव पर लगाकर, उन्होंने काम किया। वे हमारे असली नायक है। हमारी सरकार उनमें से प्रत्येक को 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर देगी।' केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, असम में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 36 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 934 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसके 29,435 मामले सामने आ गए हैं। अब तक कुल सामने आए मामलों में से 6868 लोग ठीक हो गए हैं। 21,632 लोगों का इलाज जारी है

chat bot
आपका साथी