गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार केस में सोमवार को होगा सजा का ऐलान

गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार केस में फैसला अब सोमवार को सुनाया जाएगा। इस मामले में अदालत 24 लोगों को दोषी करार दिया है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Jun 2016 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jun 2016 01:47 PM (IST)
गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार केस में सोमवार को होगा सजा का ऐलान

अहमदाबाद, (पीटीआई)। साल 2002 के गुलबर्ग हाउसिंग सोसायटी नरसंहार मामले में दोषी ठहराए गए 24 दोषियों पर सुनवाई शुक्रवार की पूरी कर ली गई है। अब इन दोषियों पर सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा। अभियोजन पक्ष ने सभी 24 दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की थी।

गोधरा कांड के बाद हुए दंगों में मेघाणीनगर में हुए जघन्य हत्याकांड गुलबर्ग सोसायटी मामले में 14 साल बाद अदालत ने 2 जून को अपना फैसला दिया था। इस मामले में 66 को आरोपी बनाया गया था जिनमें से 6 की मौत सुनवाई के दौरान ही हो चुकी थी। इसमें 36 आरोपियों को निर्दोष माना गया है, 24 आरोपियों को दोषी माना गया है। इन 24 में से 11 आरोपियों को हत्या के मामले में सजा सुनाई जाएगी। बाकी को दस वर्ष से कम की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- गुलबर्ग पर कोर्ट का फैसला सुन छलके जाकिया के आंसू, बोली- मिला अधूरा न्याय

गौरतलब है कि 27 फरवरी 2002 को गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 में भीड़ ने आग लगा दी थी। इस घटना में 58 कारसेवक मारे गए। इसके एक दिन बाद 28 फरवरी को गुलबर्ग सोसायटी पर हमला हुआ था। हमले में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित 69 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें- दंगे के पीछे साजिश से कोर्ट का इनकार, गुलबर्ग दंगा मामले में 24 दोषी, 36 बरी

chat bot
आपका साथी