Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 291 नए मामले, एक्टिव केसों में आई कमी, जानें ताजा अपडेट

बीते कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस के नए केसों में कमी आई है। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी काफी संतुष्ट नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में देश में 291 नए केस मिले हैं।

By AgencyEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2022 10:16 AM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2022 10:16 AM (IST)
Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 291 नए मामले, एक्टिव केसों में आई कमी, जानें ताजा अपडेट
Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 291 नए मामले (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 291 नए केस सामने आए हैं। एक दिन पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 343 नए मामले मिले थे। कल के मुकाबले आज करीब 52 केस कम मिले हैं।

कोरोना के सक्रिय मामले हुए कम

बता दें कि देश में आज मिले 291 केसों के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,46,71,853 हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,123 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान केरल में दो लोगों की मौतें हुई है। इसी के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,614 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत हैं, जबकि COVID-19 के लिए राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 140 मामलों की कमी दर्ज की गई है। जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

219 करोड़ से अधिक दी गई कोरोना की डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 219.90 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। वहीं, ये आंकड़ा 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चला गया था और 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार किया था।

India Covid Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 343 मामले आए सामने, बढ़ा रिवकरी रेट

भारत बायोटेक की इंट्रानैसल 'फाइव आर्म्स' बूस्टर खुराक को मिली मंजूरी, DCGI ने सीमित उपयोग की दी इजाजत

chat bot
आपका साथी