Coronavirus: कोरोना टास्क फोर्स ने शोध को गति देने के लिए बनाए पांच समूह

Coronavirus टास्क फोर्स ने इंडिया कोविड-19 क्लीनिकल रिसर्च कोलैबोरेटिव नेटवर्क स्थापित करने की सिफारिश भी की है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 07:30 AM (IST)
Coronavirus: कोरोना टास्क फोर्स ने शोध को गति देने के लिए बनाए पांच समूह
Coronavirus: कोरोना टास्क फोर्स ने शोध को गति देने के लिए बनाए पांच समूह

नई दिल्ली, प्रेट्र।Coronavirus, कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स ने रिसर्च की प्राथमिकताओं को समझने और उन पर अध्ययन को तेज करने के लिए पांच समूह गठित किए हैं। ये पांच समूह क्लीनिकल रिसर्च ग्रुप, रिसर्च ऑफ डायग्नोस्टिक्स एंड बायो मार्कर्स, एपिडेमियोलॉजी एंड सर्विलांस, ऑपरेशंस रिसर्च और वैक्सीन/ड्रग रिसर्च एंड डेवलपमेंट हैं। टास्क फोर्स ने 'इंडिया कोविड-19 क्लीनिकल रिसर्च कोलैबोरेटिव नेटवर्क' स्थापित करने की सिफारिश भी की है।

यह नेटवर्क इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के साथ मिलकर काम करेगा। इसका लक्ष्य देश में कोविड-19 को लेकर क्लीनिकल समझ बढ़ाना होगा। इससे इस बीमारी को लेकर विशेष क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल तैयार करना संभव होगा और इसके इलाज को लेकर शोध एवं अनुसंधान का कार्य तेज किया जा सकेगा। इस नेटवर्क के लिए अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना के मरीजों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे सभी अस्पतालों को इस नेटवर्क का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सभी अस्पताल पहले की तरह केंद्र एवं राज्य के प्राधिकरणों के साथ भी डाटा साझा करते रहेंगे।

वायरस से जंग में शोधकर्ता और स्टार्टअप भी होंगे शामिल

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग को सरकार अब और व्यापक रूप देने जा रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने बड़ी पहल करते हुए इस लड़ाई में देशभर के इनोवेटर्स, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और स्टार्टअप को सीधे तौर पर शामिल करने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त देशवासियों से इस संकट से निपटने के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं। बेहतर समाधान सुझाने वालों को दो लाख रुपये तक के इनाम देने की घोषणा की गई है। मंत्रलय के अनुसार, प्रायोजक मिलने पर इनाम की राशि बढ़ाई भी जा सकती है।

सरकार ने जिन विषयों पर सुझाव मांगे हैं उनमें डॉक्टरों के सुरक्षा कवच से लेकर अस्पतालों व मरीजों की देखभाल से जुड़ी समस्याओं और रोजगार के साथ ही आनेवाले दिनों में कोरोना वायरस से बचाव व जागरूकता आदि शामिल हैं। लोगों से ये सुझाव ऑनलाइन मांगे गए हैं। इसकी अंतिम तिथि 14 अप्रैल है।

chat bot
आपका साथी