Coronavirus In India: 24 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि, भारत में अब तक 175 मामले आए सामने

Coronavirus In India देश के विभिन्न हिस्सों से आज गुरुवार दोपहर 3 बजे तक 24 ताजा मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 175 तक पहुंच गया है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 03:14 PM (IST)
Coronavirus In India: 24 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि, भारत में अब तक 175 मामले आए सामने
Coronavirus In India: 24 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि, भारत में अब तक 175 मामले आए सामने

नई दिल्ली, प्रेट्र। Coronavirus In India, भारत में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दोपहर 3 बजे तक देश के विभिन्न हिस्सों से 24 ताजा मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के मामले गुरुवार को 175 तक पहुंच गए हैं। इसमें 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं- 17 इटली से, 3 फिलीपींस से, दो ब्रिटेन से, एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर से संबंधित है।इस आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र से अब तक की 3 मौतें भी शामिल हैं।

भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि हमने 50 साइटों से लगभग 820 नमूनों के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अध्ययन किय़ा है। वे सभी नेगेटिव आए हैं। हम इसे और बड़ा करेंगे। फिलहाल इस अध्ययन के अनुसार इस वायरस का समुदाय प्रसार नहीं हुआ है।

Indian Council of Medical Research (ICMR) Director-General Balram Bhargava:We did random sampling study of community transmission of about 820 samples from 50 sites.They have come negative.We will scale it up.According to this study community spread has not happened. #coronavirus pic.twitter.com/Hch0mXT2G5

— ANI (@ANI) March 19, 2020

आज सामने आए कोरोना के कई मामले

यूपी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक लखनऊ में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर लखनऊ में कुल 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के COVID-19 आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है।

नोएडा में कोरोना वायरस का पांचवा मामला सामने आया है। यहां HCL के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। वहीं कर्नाटक में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। इस तरह कर्नाटक में कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं।आज छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। वह रविवार को ही लंदन से रायपुर लौटी थी।

गांधी आश्रम 29 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम को 29 मार्च तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली में सभी के लिए स्कूल बंद

कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी छात्रों, स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे। वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य संबंधित शिक्षकों द्वारा अपने घरों से किया जाना है।

कश्मीर में बंद

कश्मीर में कोरोना वायरस से पीड़ित होने का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन और सतर्क हो गया है। श्रीनगर के खनयार इलाके में रहने वाली पीड़िता के घर के दायरे में 300 मीटर के इलाके की स्क्र्रींनग शुरू कर दी गई है। लोगों को भीड़ जमा होने पर पाबंदी लगाई गई है। सार्वजनिक वाहन बंद कर दिए गए हैं। 

वायरस के खिलाफ युद्ध की तैयारी !

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को पिछले कुछ महीनों से वैश्विक मेडिकल तबाही मचाने वाले वायरस के खिलाफ युद्ध के लिए लोगों का सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के हालात को लेकर पीएम मोदी से उनकी चर्चा हुई है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अगले आदेश तक मुंबई में हाजी अली दरगाह को बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 49 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

मुंबई में दो नए मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को दो महिलाओं को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इन महिलाओं में एक महिला यूके से लौटी थी जबकि दूसरी महिला दुबई से आई थी। यूके से लौटी महिला की उम्र 22 वर्ष है। वह उल्हास नगर की रहने वाली है जबकि दूसरी महिला दुबई से लौटी है जिसकी उम्र 49 वर्ष है। 

कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा नहीं !

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने समाचार एजेंसी एएनआइ को COVID -19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर टेस्ट पर कहा कि 826 नमूनों की जांच की गई है। अब तक कोई भी टेस्ट पॉजिटिव नहीं पाया है।

826 samples tested, none of them are positive so far: Indian Council of Medical Research (ICMR) to ANI on random samples tested so far to rule out community transmission of COVID-19 pic.twitter.com/sUpWjdc9I4

— ANI (@ANI) March 19, 2020

19 राज्यों तक पहुंचा कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच चुका है, जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, राजस्थान, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

दिल्ली की बात करेें तो यहां अब तक 12 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें एक विदेशी शामिल है, जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 20 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 47 मामले हैं, जबकि केरल में 27 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं।कर्नाटक में 15 कोरोना वायरस रोगी हैं। लद्दाख में मामलों की संख्या आठ हो गई, वहीं जम्मू-कश्मीर में चार मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। वह रविवार को ही लंदन से रायपुर लौटी थी।

तेलंगाना में छह मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें दो विदेशी शामिल हैं। राजस्थान में भी दो विदेशियों सहित सात मामले दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु में अब तक दो मामले हैं।आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामले सामने आए हैं।हरियाणा में, 17 मामले हैं, जिनमें 14 विदेशी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी