Coronavirus in India: देश में फिर एक हजार के पार हुए कोरोना के केस, सक्रिय मरीजों के मामले में राहत जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1021 मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 11393 रह गए हैं। इसके अलावा एक दिन में चार मरीजों की मौत भी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 17 May 2023 11:12 AM (IST) Updated:Wed, 17 May 2023 11:12 AM (IST)
Coronavirus in India: देश में फिर एक हजार के पार हुए कोरोना के केस, सक्रिय मरीजों के मामले में राहत जारी
Coronavirus in India: देश में फिर एक हजार के पार हुए कोरोना के केस

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के कुल 1,021 नए मरीज मिले हैं।

लगातार घट रहे एक्टिव केस

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। मौजूदा दौर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11,393 हो गई है। 15 मई को एक्टिव केस 14,493 थे, जबकि 16 मई को ये 13,037 हो गए।

चार लोगों की मौत

वही, कोरोना से बीते 24 घंटे में इस दौरान चार लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या अब 5 लाख 31 हजार 794 हो गई है। कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 49 लाख 83 हजार 152 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 39 हजार 965 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

एक्टिव केस- 0.03 फीसदी रिकवरी दर- 98.79 फीसदी मृत्यु दर- 1.18 फीसदी

कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन?

इसके अलावा देश में अभी तक 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी