Coronavirus: वायुसेना ने अब तक की 25 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति

Coronavirus वायुसेना ने पिछले तीन दिनों में दिल्ली सूरत और चंडीगढ़ से मणिपुर नगालैंड व केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में आवश्यक चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 08:14 AM (IST)
Coronavirus: वायुसेना ने अब तक की 25 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति
Coronavirus: वायुसेना ने अब तक की 25 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना वायरस को हराने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय वायुसेना ने पिछले तीन दिनों में दिल्ली, सूरत और चंडीगढ़ से मणिपुर, नगालैंड व केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में आवश्यक चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की है। वायुसेना ने एक बयान में बताया कि जिन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की है, उनमें निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), सैनिटाइजर, सर्जिकल गलव्स व थर्मल स्कैनर शामिल हैं।

इसके चिकित्साकर्मियों को भी एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। बयान के अनुसार, ‘वायुसेना कोरोना के टेस्ट सैंपलों को भी नियमित रूप से लद्दाख से दिल्ली ला रही है। इस काम में वायुसेना के सी-17, सी-130, एएन-32, एव्रो और डोर्नियर विमानों को लगाया जा रहा है।

सेना पूरी तरह मुस्तैद

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हर स्‍तर पर मोर्चाबंदी तेज हो गई है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने (Army Chief Gen MM Naravane) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बताया है कि नागरिक प्रशासन को जरूरी मदद देने के लिए 8,500 से अधिक डॉक्टर और सहायक कर्मचारी उपलब्ध हैं। यही नहीं उन्‍होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही नेपाल को भी मदद के तौर पर चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी। रक्षा मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी दी है।

मरीजों के इलाज के लिए विभिन्‍न अस्‍पतालों की पहचान की गई

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने रक्षा मंत्री को बताया कि खास तौर पर कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए विभिन्‍न अस्‍पतालों की पहचान की गई है। उन्‍होंने यह भी बताया कि 9000 से अधिक अस्‍पताल बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए उपलब्‍ध हैं। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जैसलमेर, जोधपुर, चेन्नई, मानेसर, हिंडन और मुंबई में 1,000 से अधिक लोगों रखा गया हैं। आगामी सात अप्रैल, 2020 तक उनका क्‍वारंटाइन पीरियड खत्‍म हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी