Corona Update: देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 7 हजार के पार, 24 घंटे में 17000 से ज्यादा नए मामले आए सामने

Corona Cases in India देश में कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिलाी है। पिछले 24 घंटों में 17070 नए कोरोना केस मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 14413 लोग इससे ठीक हुए हैं।

By Mahen KhannaEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 09:48 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 10:06 AM (IST)
Corona Update: देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 7 हजार के पार, 24 घंटे में 17000 से ज्यादा नए मामले आए सामने
देश में कोरोना मामलों में कई दिनों बाद कमी आई।

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों (Corona Cases in India) पर आज ब्रेक लगा है। कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज कल के मुकाबले नए केस में कमी आई है। देश में पिछले 24 घंटों में 17,070 नए कोरोना मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 14,413 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि 23 लोगों की इसके चलते मौत हुई है।

एक्टिव केस 1 लाख के पार

कोरोना में नए मामलों में हाल ही के दिनों में तेजी के चलते एक्टिव केस (Corona Active Cases in India) भी लगातार बढ़े हैं। बीते 24 घंटों के दोरान इसमें 2634 मामलों की बढ़ौतरी देखी गई है। इसके साथ ही अब कुल एक्टिव कोरोना केस 1,07,189 हो गए हैं। वहीं दैनिक पोजिटिविटी रेट भी अब बढ़कर 3.40 फीसद पर आ गया है जबकि साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 3.59 फीसद हो गया है। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है।

मृत्यु दर 1.21 फीसद हुई

कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,28,36,906 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसद दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 197.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। बता दें कि 23 नई मौतों के आंकड़ों में केरल के 15, महाराष्ट्र के तीन और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी